Google Pay का यह फीचर ऑटोमेटिक अकाउंट से काटेगा पैसे, ऐसे करना है इसे बंद

आज हम आपको गूगल पे से जुड़ी एक शानदार ट्रिक बताने वाले हैं जिससे आप गूगल पे से पेमेंट के दौरान एक्सेप्ट किए गए ऑटोपे को कैसे कैंसिल करना है। Google Pay का यह फीचर ऑटोमेटिक अकाउंट से काटेगा पैसे, ऐसे करना है इसे बंद

इन दिनों छोटे से लेकर बड़ा पेमेंट करने के लिए हम UPI एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। वैसे तो मार्केट में कई सारे यूपीआई ऐप है लेकिन उनमें से गूगल पे (GPay) यूजर्स के लिए सबसे भरोसेमंद बन चुका है। आपने एक चीज नोटिस की होगी कि गूगल पे या फोन पे में एक ऑटोपे का फीचर मिलता है। मान लो आप हर महीने मोबाइल रिचार्ज करते हैं या बिजली या पानी का बिल भरते हैं तो उसके लिए ऑटोपे का फीचर हर महीने पेमेंट करने की झंझट को खत्म कर देता है। इस फीचर की मदद से आप अपने रेकरिंग ट्रांजैक्शन्स जैसे सब्सक्रिप्शन, यूटिलिटी बिल और दूसरी सर्विसेज के पेमेंट को ऑटोमेट कर सकते हैं। 

कई बार हम किसी सर्विस का इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं, लेकिन ऑटोपे सेट होने की वजह से हर महीने अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। ऐसा तब होता है जब हम ऑटोपे को कैंसल करना भूल जाते हैं या हमें इसे कैंसल करने का तरीका नहीं पता होता। अगर आप भी गूगल पे पर सेट किए गए किसी ऑटोपे को बंद करना चाहते हैं, तो आज हम आपको आसान से स्टेप्स बताने वाले हैं।

गूगल पे पर ऑटोपे को बंद करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

1. सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस पर गूगल पे ऐप खोलें।

2. इसके बाद ऊपर दाई साइड के कॉर्नर में आपकी प्रोफाइल फोटो दिखेगी, उस पर टैप करें और ‘Autopay’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

3. यहां आपके सभी ऐक्टिव ऑटोपे सब्सक्रिप्शन्स की लिस्ट दिखाई देगी। इनमें से उस सब्सक्रिप्शन को सिलेक्ट कर लेना है जिसे आप कैंसल करना चाहते हैं।

4. सब्सक्रिप्शन चुनने के बाद ‘Cancel Autopay’ बटन पर टैप करें। इसके बाद आपको कैंसलेशन रिक्वेस्ट को कन्फर्म करने के लिए कहा जाएगा।

5. पूरी प्रोसेस के बाद जैसे ही आप अपना UPI पिन एंटर करें और पिन कन्फर्म होते ही आपका ऑटोपे सब्सक्रिप्शन कैंसल हो जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

3 thoughts on “Google Pay का यह फीचर ऑटोमेटिक अकाउंट से काटेगा पैसे, ऐसे करना है इसे बंद”

  1. Заказать Хавейл – только у нас вы найдете цены ниже рынка. Быстрей всего сделать заказ на сколько стоит haval можно только у нас!
    хавал 2025
    автосалон haval в москве – http://www.havalmsk1.ru/

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now