Haryana Unemployment Allowance Scheme 2024:हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना

Haryana Unemployment Allowance Scheme 2024  हरियाणा सरकार द्वारा पढ़े लिखे युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है | इस योजना के तहत ₹900 से लेकर ₹3000 तक का भता मिलता है | राज्य के 12वीं कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के बेरोजगार युवा हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो बता दें की नए आवेदन शुरू हो गए है |

इस पोस्ट में हम जानेगें Haryana Berojgari Bhatta Yojana के तहत कैसे आवेदन करें, हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत कब से लेकर कब तक आवेदन शुरू होते है | हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी | पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है |


Haryana Unemployment Allowance Scheme 2024

योजना का नामहरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना
कब शुरू की01 नवम्बर 2016
लाभार्थीराज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा
राज्यहरियाणा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.hrex.gov.in

What is Haryana Unemployment Allowance Scheme?

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत हरियाणा सरकार के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को ₹900 से लेकर ₹3000 तक का हर महीने बता दिया जाता है | इस योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा हर साल नवंबर ही महीने में नए आवेदन शुरू किए जाते हैं | इस योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा आपको कोई भी कार्य नहीं दिया जाता | हरियाणा सरकार की एक और ऐसी बड़ी योजना है सक्षम योजना यह योजना उस योजना से बिल्कुल अलग है | 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के शिक्षित बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ ले सकते हैं |

Features of Haryana Unemployment Allowance Scheme

इस योजना के तहत ओपन बोर्ड से 10वीं 12वीं और डिस्टेंस से ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले युवा भी आवेदन कर सकते हैं बल्कि सक्षम युवा में नहीं कर सकते |
यह योजना सक्षम योजना से एक अलग योजना है और इस योजना का लाभ लेने वाले सक्षम योजना का लाभ नहीं ले सकते |
इस योजना के तहत आपको कोई भी कार्य नहीं मिलता, कार्य नहीं मिलता मतलब आपको ₹6000 का मानदेय भी नहीं मिलता |

Haryana Unemployment Allowance Scheme

1. Must be a native of Haryana.
2. The applicant should be registered in any employment office of the state on 1st November every year for a minimum period of 3 years.
3. The annual income of the applicant’s family should not exceed Rs 3 lakh.
4. The applicant’s family should not have more than two hectares of land.
5. The applicant should not be studying at the time of application.
6. The age of the applicant should be between 21 to 35 years.
7. The applicant should not be employed.
8. The applicant should not be a dismissed government employee.



Amount received under Haryana Unemployment Allowance Scheme

12वीं पास₹900 हर महीने
ग्रेजुएट₹1500 हर महीने
पोस्ट ग्रेजुएट3000 हर महीने

Haryana unemployment application date

  1. आवेदन शुरू : 1 नवंबर 2024
  2. आवेदन की अंतिम तिथि : 30 नवंबर 2024

Haryana Unemployment Allowance Document

  1. परिवार पहचान पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक खाता सिर्फ पंजाब नेशनल बैंक में खाता होना जरूरी है |
  4. स्वयं घोषणा पत्र
  5. एजुकेशन संबंधी दस्तावेज जैसे 10वीं 12वीं
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. Attestation of Residential or Commercial Property by Revenue Authority

Haryana Unemployment Allowance Scheme How to Apply

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन करने के लिए हर साल नवंबर महीने में इसके आवेदन शुरू किए जाते हैं | इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आप सरल हरियाणा वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के बाद रोजगार कार्यालय में दस्तावेज भी जमा करवाने होते हैं | आप खुद से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर इस फॉर्म को ऑनलाइन करवा सकते हैं |


Important Link

स्वयं घोषणा पत्रClick Here
Attestation of Residential or Commercial Property by Revenue AuthorityClick Here
Punjab National Bank Account DetailsClick Here
Haryana Unemployment Allowance Scheme RegistrationClick Here
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now